नई दिल्ली। FIFA WORLD CUP 2022 शुरू होने वाला है। भारत (India) में भी फुटबॉल की दीवानगी कम नहीं है। इस बीच कई भारतीय फुटबॉल फैंस ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस विश्वकप को हम कहां देख सकते हैं। तो हम आपको बता देते हैं कि भारत में सबसे नए प्रीमियर स्पोर्ट्स नेटवर्क (New Premier Sports Network), वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच जियो सिनेमा पर लाईव स्ट्रीम होंगे, जो इसके क्योरेटेड कंटेंट का प्रसारण भी करेगा। विश्व की इस मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा, और यह दर्शकों को जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेगी। टीवी ब्रॉडकास्ट के शेड्यूल में स्पोर्ट्स18 – 1 एसडी एवं एचडी चैनल शामिल होंगे।
FIFA World Cup 2022 आपको बता दें कि Jio Cinema App सभी टेलीकॉम सर्विसेज के उपभोक्ता डाउनलोड कर सकते हैं। यह आईओएस और एन्ड्रॉयड डिवाईसेज पर डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही इसमें वायकॉम18 स्पोर्ट्स की लाईव एवं नॉन-लाईव प्रोग्रामिंग का संपूर्ण पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा, जिसमें चार साल में आयोजित होने वाले मुख्य आकर्षण भी शामिल हैं। डेटा के उपयोग में कई गुना वृद्धि होने के साथ स्मार्टफोन और कनेक्टेड टीवी भारत में कंटेंट देखने के पसंदीदा माध्यम बन गए हैं। वायकॉम18 स्पोर्ट्स के 64 मैचों का प्रदर्शन भारत में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WORLD CUP ) के इतिहास में पहली बार 4के क्वालिटी में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा, और इंग्लिश, हिंदी, तमिल, मलयालम, और बंगाली भाषाओं की फीड में जियो सिनेमा पर बिना किसी सदस्यता शुल्क के निशुल्क दिखाया जाएगा। ऐसे में अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आपको ये सुविधा बिल्कुल निशुल्क मिलने वाली है। वहीं फीफा विश्वकप के फैंस हर मैच के लिए तैयार हैं।
फीफा विश्वकप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी देते हुए वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ, अनिल जयराज ने बताया कि वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म पर Fifa World Cup 2022 की प्रस्तुति काफी दिलचस्प और व्यक्तिगत होगी और दर्शकों को जियो सिनेमा पर अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस ईवेंट की प्रतिष्ठा के अनुरूप दर्शकों को डिजिटल एवं लीनियर प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय प्रोडक्शन (world class production) आसानी से उपलब्ध हो। हमारे प्रयास प्रशंसकों के अनुभव को ढालने और भारत में सबसे पसंदीदा मीडिया प्लेटफार्म में से एक का गठन करने की ओर केंद्रित हैं।
आपको बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप के 2022 के संस्करण में ज्यादातर मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे, 08:30 बजे, 09:30 बजे खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के प्राईमटाईम मैचों में फ्रांस बनाम डेनमार्क, इंग्लैंड बनाम ईरान, पुर्तगाल बनाम घाना, ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड (Brazil vs Switzerland), और क्रोएशिया बनाम बेल्जियम की भिड़ंत देखने को मिलेगी।वायकॉम18 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की प्रस्तुति में लाईव कवरेज का आकर्षण बढ़ाने के लिए दिलचस्प नॉन-लाईव प्रोग्रामिंग शामिल है। अगर आप भी फुटबॉल मैच (football match) के दीवाने हैं तो इस बार के फीफा को देखने के लिए आप भी जियो सिनेमा को इंस्टाल कीजिये और लीजिए फुटबॉल का मजा लीजिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved