इंदौर। इंदौर के लोग भी दुबई जैसी स्काय डाइविंग का मजा अब इंदौर में ले सकेंगे। इसके लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले कुछ महीनों से देश के पर्यटन नक्शे में प्रदेश को अलग पहचान दिलाने के लिए पर्यटन विभाग एडवेंचर टूरिज्म पर भी काम कर रहा है। मार्च में भोपाल और उज्जैन में इस तरह के इवेंट करवाए भी जा चुके हैं। इसी कड़ी में अब बड़े स्तर पर इसे करवाने की तैयारी है। संभवत: इसकी शुरुआत इंदौर शहर से हो सकती है।
एमपी टूरिज्म बोर्ड का एडवेंटर एंड वाटर टूरिज्म इस ‘इंटरनेशनल एयरो एडवेंचर फेस्टिवल’ का आयोजन करेगा। बोर्ड ने पांंच साल के लिए एजेंसी को इसका जिम्मा सौंपने की तैयारी के लिए टेंडर भी जारी कर दिए है। टेंडर की शर्तों के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इस इंटरनेशनल लेवल के एयरो एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि इसकी शुरुआत इंदौर से हो सकती है।
दिसंबर-जनवरी में इस 10 दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जो रिस्पांस के बाद बढ़ाया भी जा सकता है। विभाग इस फेस्टिवल के लिए अलग से कैंपस भी तैयार करेगा, जिसमें एक टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटक उस क्षेत्र और आसपास की संस्कृति से भी रूबरू हो सकें। फेस्टिवल में एयर एक्टिविटी के साथ ही कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय खान-पान को भी शामिल किया जाएगा।
एयरो फेस्टिवल में होंगे ये इवेंट
इंटरनेशनल लेवल के इस इवेंट में एयर सफारी, हेलिकॉप्टर राइड, काइट सफारी, हॉट एयर बलूनिंग, एयरो मॉडलिंग, पैरासेलिंग, स्काय डाइविंग जैसे हवा में होने वाले तमाम इवेंट आयोजित किए जाएंगे। हर साल प्रदेश के एक शहर में इसे आयोजित किया जाएगा।
‘प्रदेश में इसकी शुरुआत मार्च में हो चुकी है, लेकिन अब अलग पहचान दिलाने के मकसद से इसे विस्तारित रूप में आयोजित किया जा रहा है। पूरी कोशिश है कि इस फेस्टिवल की शुरुआत इंदौर से हो। उसके बाद अगले चार साल अलग-अलग चार शहर चुने जाएंगे।’
-उमाकांत चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर, एडवेंचर एंड वाटर टूरिज्म
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved