img-fluid

एक रुपये से भी कम लागत में सालभर की वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा का मजा, इस कंपनी ने करवाई बल्ले-बल्ले

January 07, 2025

डेस्क: निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से कई लोग परेशान हैं और सस्ता विकल्प देख रहे हैं. ऐसे लोगों के सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती है. इन प्लान्स में डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी का भी बेनेफिट होता है. आज हम एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान की बात करने जा रहे हैं, जिसमें कंपनी सालभर की वैलिडिटी के साथ-साथ डेटा और कॉलिंग भी दे रही है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी 321 रुपये में एक साल की वैलिडिटी दे रही है. यानी यूजर्स को 321 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा हर महीने 15GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 250 SMS भी प्लान में मिलते हैं. इसका मतलब है कि ग्राहकों को प्रति दिन एक रुपये से भी कम लागत में वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग का फायदा मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों के लिए वैलिड है.


BSNL ने नए साल के मौके पर 2,399 रुपये के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स बढ़ा दिए हैं. अब कंपनी इस पर 395 दिनों की जगह 425 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. इसी तरह 790GB डेटा की जगह 850GB डेटा मिल रहा है. इन बेनेफिट्स का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा. यह ऑफर 16 जनवरी तक लागू है. अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो 16 जनवरी से पहले रिचार्ज करवाना होगा. एक बार यह रिचार्ज करवाने के बाद आपको 2025 में फिर से रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

BSNL ने नए साल के मौके पर एक और ऑफर जारी किया है. इसमें 277 रुपये का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 120GB फ्री डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल रही है. यह ऑफर भी 16 जनवरी तक लागू है.

Share:

सलमान खान ने घर की बालकनी करवाई बुलेटप्रूफ, अब परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

Tue Jan 7 , 2025
डेस्क: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. पिछले साल एक्टर के मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी की गई थी. ऐसे में एक्टर की सुरक्षा में इजाफा किया गया था. वहीं अब उनके घर की सिक्योरिटी को भी काफी टाइट कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved