• img-fluid

    English county club ग्लॉस्टरशायर ने Craig Brathwaite के साथ किया करार

  • April 02, 2021

    ब्रिस्टल। इंग्लिश काउंटी क्लब ग्लॉस्टरशायर (English county club Gloucestershi) ने वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (West Indies Test Captain Craig Brathwaite) के साथ काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन के पहले आठ मैचों के लिए करार किया है।

    पिछले महीने जेसन होल्डर की जगह विंडीज टेस्ट टीम के कप्तान नियुक्त किये गए सलामी बल्लेबाज,ब्रैथवेट श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। वह अगले हफ्ते सरे के खिलाफ चैंपियनशिप के पहले मैच में खेल सकते हैं, लेकिन इसकी अधिक संभावना है कि वह 15 अप्रैल से समरसेट के खिलाफ शुरू होने वाले मैच में हिस्सा लेंगे।

    काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर, नॉटिंघमशायर और ग्लैमरगन के लिए खेल चुके ब्रैथवेट ने कहा,”मैं वास्तव में ग्लॉस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करने के अवसर का इंतजार कर रहा हूं। मैंने हमेशा काउंटी क्रिकेट का आनंद लिया है और उस समय का आनंद लिया है जब मैं इंग्लैंड में खेलने में सक्षम रहा हूं। मैं ब्रिस्टल में आने और टीम, क्लब और निश्चित रूप से ग्लॉस्टरशायर समर्थकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं।”

    ब्रैथवेट, ने 68वें टेस्ट मैच में कुल 4,000 रन बना लिए हैं और ग्लॉस्टरशायर के लिए कप्तान क्रिस डेंट के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इस दांडी यात्रा का संदेश है आत्म-निर्भर भारत का निर्माण: शिवराज

    Fri Apr 2 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित इस दांडी यात्रा (This Dandi March organized in the 75th year of independence) का संदेश है, आत्म-निर्भर भारत का निर्माण तथा उसके लिए हम सब का संकल्पबद्ध होना। यह मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है, कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved