img-fluid

विदेशी छात्रों को इंग्लिश कोचिंग करा रही, छोटे से गांव की हिंदी मीडियम की छात्रा

July 03, 2022

सूरजपुर: सूरजपुर जिले (Surajpur District) के एक छोटे से गांव की हिंदी मीडियम (Hindi Medium) की छात्रा ने बिना किसी कोचिंग और बिना किसी सहायता के इंग्लिश (English) बोलना सिख लिया. अब वे स्थानीय ग्रामीणों (local villagers) के साथ देश ही नहीं बल्कि विदेशी छात्रों (foreign students) को भी इंग्लिश की कोचिंग करा रही हैं.

सूरजपुर जिले में एक छोटा सा गांव है गणेशपुर (Ganeshpur). जहां लोग अच्छे से हिंदी भी नहीं बोल पाते हैं. यहां की एक गरीब किसान की लड़की आंचल यादव जो खुद बी. ए. सेकंड ईयर की छात्रा है. यहां के ग्रामीणों को अंग्रेजी बोलना और लिखना सिखा रही है. आंचल गांव के ग्रामीणों के साथी देश के 15 राज्यों के छात्रों और चार देश के छात्र को इंग्लिश की शिक्षा दे रही हैं.

आंचल के अनुसार हिंदी मीडियम की स्टूडेंट होने की वजह से वह इंग्लिश में काफी कमजोर थी. जिसकी वजह से वो टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं कर पा रही थी और वह इंग्लिश की कोचिंग करना चाह रही थी. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से यह उसके लिए संभव नहीं था. जिसके बाद उसने यूट्यूब से इंग्लिश की कोचिंग शुरु की और आज वह धाराप्रवाह इंग्लिश बोल और लिख पा रही है.


खुद इंग्लिश सीखने के बाद उसने अपने गांव के लोगों को भी कोचिंग देना शुरू किया और अपना एक इंग्लिश कोचिंग का यूट्यूब चैनल शुरू किया. उसके इस यूट्यूब चैनल से लोग लगातार जुड़ने लगे और आज स्थिति यह है कि छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम, राजस्थान के साथ 15 राज्यों के लोगों को आज यह कोचिंग दे रही हैं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, दुबई सहित 4 देशों के छात्रों को भी इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स करा रही है. आंचल कई लोगों से फीस लेती है तो कुछ आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है.

आंचल की सफलता से उसके परिवार सहित स्थानीय लोग भी काफी खुश हैं. वे चाहते हैं कि इस छोटे से गांव की लड़की देश और दुनिया में अपने परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करें. आंचल की वजह से अब ग्रामीण बच्चे भी धाराप्रवाह इंग्लिश बोल रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है.

Share:

ट्विटर ने 46 हजार भारतीय अकाउंट पर लगाया बैन, जानिए वजह

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्ली। ट्विटर ने अपनी गाइडलाइन्स (Guidelines) का उल्लंघन करने पर मई में भारतीय यूजर्स के 46,000 से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (microblogging platform) ने रविवार को अपनी मंथली कंपाइलेंस रिपोर्ट (Monthly Compliance Report) में इस बात की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने बाल यौन शोषण, नॉन-कॉन्सेंसुअल न्यूडिटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved