img-fluid

इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन जल्द ले सकते हैं संन्यास

June 27, 2022


नई दिल्ली: इंग्लैंड के विश्वविजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं. इंग्लैंड की टीम अभी अपनी धरती पर टीम इंडिया की अगुवाई कर रही है. इंग्लैंड को भारत से एकमात्र टेस्ट मुकाबले के अलावा तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. मॉर्गन के संन्यास लेने की सूरत में जोस बटलर इंग्लैंड के नए कप्तान बन सकते हैं.

मॉर्गन इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. वह केवल वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हैं. पिछले दो सालों से मॉर्गन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ भी हालिया सीरीज में वह दो बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. इसी साल इंग्लैंड की टीम में भारी फेरबदल हुआ है. जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.

राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता बनाने वाले मॉर्गन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें पिछले साल की आईपीएल नीलामी में भी नहीं चुना गया था. वनडे-टी20 के विस्फोटक खिलाड़ी मॉर्गन पिछली 28 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक जमाने में ही सफल रहे हैं.


ऑयन मॉर्गन संन्यास का दे चुके हैं इशारा
ऑयन मॉर्गन ने ने नीदरलैंड सीरीज से पहले संन्यास का इशारा किया था. उन्होंने कहा था, “अगर मुझे नहीं लगता कि मैं काफी अच्छा हूं या मुझे नहीं लगता कि मैं टीम में योगदान दे रहा हूं, तो मैं अपनी पारी खत्म कर दूंगा.”

ऑयन मॉर्गन ने इंग्लैंड के खेलने का अंदाज बदल डाला
ऑयन मॉर्गन को वर्ल्ड कप 2015 से ठीक पहले इंग्लैंड की कमान संभाली थी. उन्हें एलियस्टर कुक की जगह सफेद गेंद क्रिकेट में टीम की कप्तानी मिली. हालांकि, वर्ल्ड कप 2015 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने कोच ट्रेवर बेलिस के साथ सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड की तकदीर बदल डाली.

मॉर्गन का जन्म आयरलैंड के डबलिन में हुआ है. उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत आयरलैंड की टीम से साल 2006 में की थी. तीन साल बाद उन्हें इंग्लैंड की टी20 टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. मॉर्गन ने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,859 रन बनाए हैं.

ऑयन मॉर्गन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
मॉर्गन ने 16 टेस्ट, 248 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है. उनके नाम टेस्ट में 700 रन, वनडे में 7701 और टी20 क्रिकेट में 2458 रन है. वनडे में उन्होंने 14 शतक जड़े हैं, वहीं टेस्ट क्रिकेट में दो सैकड़ा लगाने में सफल रहे.

Share:

शिंदे गुट ने SC में कहा- अल्पमत में है MVA सरकार, 38 विधायकों ने समर्थन वापस लिया

Mon Jun 27 , 2022
नई दिल्ली: एकनाथ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है, क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में उल्लेख किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved