img-fluid

इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम घोषित, बटलर को कमान, सलामी बल्लेबाज हुआ बाहर

September 02, 2022


नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान जॉस बटलर को सौंपी है. इस टीम में जेसन रॉय को मौका नहीं मिला है. वहीं, बेन स्टोक्स, मार्क वुड और क्रिस वोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.

हालांकि, इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का जलवा टी20 वर्ल्ड कप में भी देखने को नहीं मिलेगा. आर्चर की चोट अब तक ठीक नहीं हुई हैं. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी. टीम पाकिस्तान के कराची में टी20 सीरीज खेलेगी.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे. दोनों खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं. लेकिन इन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी फिट हो जाएंगे.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड की टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की 19 सदस्यीय टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली (उप कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करेन, बेन डकट, लियाम डाउसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड और मार्क वुड.

Share:

सोशल मीडिया के जरिए मंगवाए हथियार, फैलाते थे दहशत, 6 गिरफ्तार

Fri Sep 2 , 2022
बाड़मेर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में बाहरी राज्यो से लगातार अवैध हथियारों की खेप आ रही है. गुरुवार को बाड़मेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में 10 पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस के साथ 6 आरोपियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved