• img-fluid

    इंग्लैंड की तूफानी खेल से वनडे सीरीज बराबर, शाई होप का शतक बेकार, लियाम ने ठोकी सेंचुरी

  • November 03, 2024

    नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies and England)के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज (Three-match One Day International series)खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला (first match of the series)मेजबान वेस्टइंडीज(Host West Indies) ने जीता था, लेकिन दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता और इसी के साथ इस सीरीज को बराबर कर लिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार 6 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का शतक बेकार गया, क्योंकि लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया।

    इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जो कई दशक बाद ऐसा देखने को मिला। इंग्लैंड को गेंदबाजी में शुरुआत अच्छी मिल गई थी, लेकिन कीसी कार्टी और शाई होप के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद शाई होप और शेरफन रदरफोर्ड के बीच भी एक साझेदारी पनपी, जिससे वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 50 ओवर में 328 रन बनाए। शाई होप ने 117 रनों की पारी खेली। 71 रन कीसी कार्टी ने बनाए, जबकि 54 रन शेरफन रदरफोर्ड के बल्ले से निकले।


    वहीं, जब इंग्लैंड की टीम 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं मिली। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन के बीच जो 140 रनों की साझेदारी 5वें विकेट के लिए उसने मैच का रुख पलटने का काम किया। हालांकि, ओपनर फिल साल्ट ने 59 रन और जेकब बेथेल ने 55 रनों की पारी खेली। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने 85 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। यही पारी हार-जीत का अंतर रही। लिविंगस्टोन का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। सैम करन ने 52 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इंग्लैंड ने 47.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

    Share:

    लद्दाख में अब हालात सामान्य, देपसांग-डेमचोक में गश्‍त कर रही भारतीय सेना, जानें कितना निपटा विवाद?

    Sun Nov 3 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत और चीन (India and China)के बीच चार साल से जारी सीमा तनाव (Ongoing border tensions)के बाद लद्दाख सेक्टर(Ladakh Sector) में अब हालात सामान्य(Things are normal now) होने लगे हैं। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs)ने शनिवार को बताया कि भारतीय सैनिक एलएसी के डेमचोक और देपसांग इलाकों में गश्त कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved