अहमदाबाद। इंग्लैंड (England’s) के तेज गेंदबाज (Fast Boller) जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का भारत (India) के खिलाफ टी-20 श्रृंखला (T20 series) में खेलना संदिग्ध है। आर्चर की दायीं कोहनी में दर्द है। आर्चर कोहनी की समस्या के कारण अहमदाबाद में भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल सके थे।
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उनकी रिपोर्ट के बाद ही आर्चर पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
सिल्वरवुड ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “जोफ्रा की कोहनी में दर्द बरकरार है और चिकित्सा कर्मचारी इस समय उनकी देख भाल कर रहे हैं। जाहिर है, हम उसकी प्रगति की निगरानी करेंगे।”
उन्होंने कहा,”आर्चर ने रविवार को सफेद गेंद के साथ प्रशिक्षण लिया है। हम उसकी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। ”
आर्चर के कार्यभार प्रबंधन के बारे में पूछे जाने पर, सिल्वरवुड ने जवाब दिया, “मुझे मेडिकल टीम द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि जोफ्रा क्रिकेट के सभी प्रकारों के लिए फिट हो। मैं चाहता हूं कि उनका एक लंबा और सफल टेस्ट करियर हो। इस समय मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि जोफ्रा को हर वह संसाधन उपलब्ध हो जिससे वह जल्दी ठीक हो सकें।”
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी 20 आई श्रृंखला शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved