• img-fluid

    इंग्लैंड 2021 में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, भारत की करेगा मेजबानी

  • January 26, 2021

    लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वर्ष न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत की मेजबानी करेगी। इसका शंखनाद न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के साथ होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि इंग्लैंड श्रीलंका दौरे के बाद विश्व टेस्ट रैकिंग की शीर्ष टीम न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदानों पर दो टेस्ट खेलेगा।

    ईसीबी के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट आगामी दो जून से लॉर्ड्स और दूसरा मैच 10 जून से एजबस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद श्रीलंकाई टीम सीमित ओवर श्रृंखला के लिए इंग्लैंड पहुंचेगी। वह यहां पहले से घोषित तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भी इंग्लैंड से भिड़ेगी।

    पहला टी-20 मैच 23 जून और दूसरा 24 जून को सोफिया गार्डन, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 26 जून को एजिस बॉल में खेला जाएगा। इसके बाद टीम चेस्टर ली स्ट्रीट में पहला एक दिवसीय मैच खेलेगी। दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में होगा। ईसीबी ने बताया कि श्रीलंका के बाद इंग्लैंड जुलाई में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा जो तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

    Share:

    फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम

    Tue Jan 26 , 2021
    नई दिल्ली। जनवरी की शुरुआत से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए स्तर को छू रहे हैं। दोनों के मूल्य में समय-समय पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।  इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price) में वृद्धि देखने को मिली। राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved