img-fluid

इंग्लैंड दौरे पर गेंद को चमकाने के लिए थोड़े बदले हुए दिशा-निर्देश होंगे : मिचेल स्टार्क

August 28, 2020

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर गेंद को चमकाने के लिए थोड़े बदले हुए दिशा-निर्देश होंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरे पर गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा और लार का उपयोग भी प्रतिबंधित है,जिसके कारण यहां कुछ नए दिशा-निर्देश होंगे।

स्टार्क ने कहा,”आप चेहरे, गर्दन या सिर के चारों ओर से पसीने का उपयोग नहीं कर सकते हैं और आप स्पष्ट रूप से लार का उपयोग भी नहीं कर सकते हैं,इसलिए यहां दिशा निर्देश थोड़ा बदले हुए हो सकते हैं।”

बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईसीसी ने जून में खेलने के नियमों में अंतरिम बदलावों की घोषणा करते हुए,गेंद पर लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, पसीने के उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने के बाद से ही इसका पालन किया गया है।

स्टार्क सफेद गेंद के क्रिकेट में प्रतिबंध को “एक बड़ा मुद्दा” नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा,”हमें पता चलेगा कि अभ्यास खेलों में यह क्या है और क्या हमें इसके आसपास किसी भी योजना को फिर से बनाने की आवश्यकता है। हम ऑस्ट्रेलिया में पसीना या लार का उपयोग नहीं कर पाए हैं, गेंदबाजों के साथ कुछ स्थानों पर पसीने का उपयोग करने की अनुमति देने का फैसला थोड़ा उदार था।हालांकि मुझे नहीं लगता कि यह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बहुत बड़ा मुद्दा होगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेलने हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने 45 गांवों में किसानों के बीच पहुंचे

Fri Aug 28 , 2020
किसानों ने दिखाई अपनी खराब हुई फसलें संत नगर। अतिवर्षा की वजह से सोयाबीन की फसल में कीड़े लग गए हैं। अनेक स्थानों पर जल भराव की वजह से सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गया है । हुजूर विधानसभा के लगभग ऐसे 45 से अधिक गांवों का दौरा गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved