img-fluid

भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड की टीम टेस्‍ट मैच में बना चुकी है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

January 31, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंग्लैंड (England)की टीम ने हाल ही में भारत (India)को टेस्ट मैच में हराया था। हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (test series)के पहले मुकाबले (competition)में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से मात दी थी। इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया था। इंग्लैंड की टीम भारत में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इस मामले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीम को पीछे छोड़ दिया है।


इंग्लैंड की टीम ने जब हैदराबाद में रोमांचक मैच में भारत को हराया था तो 15वीं जीत भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की सरजमीं पर इंग्लैंड ने हासिल की थी। 65 मैचों में इंग्लैंड को ज्यादातर बार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन 15 बार टीम जीतने में सफल हुई है। इतनी बार दुनिया की कोई अन्य टीम भारत में मुकाबला नहीं जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर विराजमान हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैचों में 14 जीत हासिल की हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 47 मैचों में से 14 मैचों में भारत को उसी की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में हराया है। वेस्टइंडीज ने आखिरी मैच भारत में पता नहीं कब जीता होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हाल ही के मैचों में भारत को हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल मार्च में भारत को टेस्ट सीरीज के एक मैच में हराया था, जबकि इंग्लैंड ने 2024 की शुरुआत में ही टेस्ट सीरीज में भारत को मात दी है।

 

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की टेस्ट टीम के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब लगातार तीन मैच भारत ने अपनी सरजमीं पर खेले और एक में भी जीत दर्ज नहीं की। भारत को पिछले तीन में से दो मैचों में हार मिली, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। हैरानी वाली बात ये है कि भारतीय टीम के कप्तान इन तीनों मैचों में रोहित शर्मा रहे हैं। इस तरह रोहित शर्मा के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इस स्ट्रीक को वे जल्द तोड़ना चाहेंगे।

Share:

आठ बच्चे, फिर भी बुजुर्ग खाने-पीने को मोहताज सीनियर सिटीजन की जनसुनवाई में कई बुजुर्ग पीड़ा लेकर पहुंचे

Wed Jan 31 , 2024
इंदौर। पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि अपने ही अपने माता-पिता के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत लेकर एक वृद्ध महिला जनसुनवाई में पहुंची थी, जिसके आठ बच्चे हैं, लेकिन वह खाने को मोहताज थी। पुलिस की समझाइश के बाद अब उसके बच्चे हर माह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved