साउथैम्पटन। इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। रविवार रात खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट 157 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
158 रनों के शानदार लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में 19 रनों के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो नौ रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर और डेविड मालन शानदार खेल दिखाया और दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की।
इस साझेदारी को तोड़ा एश्टन एगर ने,एगर ने मलान (42) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराकर आउट किया। टॉम बंटन और इयोन मोर्गन कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः दो और सात रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, बटलर ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और अपना अर्धशतक बनाया।
बटलर और मोइन अली ने 19वें ओवर में अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। बटलर ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली। बटलर के अलावा मोइन अली ने नाबाद 13 रन बनाये।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पारी के पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर ने पहला ओवर फेंका और केवल एक रन देकर वार्नर का विकेट लिया।
दूसरे ओवर में मार्क वुड ने एलेक्स केरी (2) को आउट किया। इसके बाद कप्तान एरोन फिंच स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करने आये। लेकिन वो ज्यादा समय तक पिच पर नहीं टिक सके और 10 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए और फिंच के साथ टीम को कुछ गति प्रदान की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। फिंच (40) को बोल्ड कर क्रिस जोर्डन ने यह साझेदारी तोड़ी।
13 वें ओवर में आदिल राशिद ने स्टोइनिस (35) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर।89 रन कर दिया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन ने मैदान संभाला और छठें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की।
132 के कुल स्कोर मैक्सवेल 26 रन बनाकर जोर्डन के गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए। आखिरी ओवर में पैट कमिंस ने आर्चर को एक छक्का और एक चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया को 157 रनों तक पहुंचाने में मदद की। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 8 सितंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved