• img-fluid

    इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को 4 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त

  • August 02, 2020

    हैम्पशायर। इंग्लैंड ने शनिवार देर रात खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहला एकदिनी 6 विकेट से जीता था।

    213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और मैच के पहले ही ओवर में क्रेग यंग ने जेसन रॉय को पवेलियन भेज दिया। रॉय खाता भी नहीं खोल पाए।

    रॉय के बाद जेम्स विंस सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ मैदान पर उतरे। दोनों ने तेज-तर्रार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए आठ ओवरों में 71 रनों की साझेदारी कर डाली। नौवें ओवर में कर्टिस कैमरफ ने विंस को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा।

    विंस ने 16 रन बनाए। इसके बाद बेयरस्टो का साथ देने टॉम बैंटन आये। हालांकि, उनकी साझेदारी बहुत लंबे समय तक नहीं चली और कैमरफ ने बैंटन (15) को आउट कर मैच का अपना दूसरा विकेट लिया। दूसरी तरफ अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद बेयरस्टो ने आक्रामक रुख अपना लिया।

    131 के कुल स्कोर पर बेयरस्टो को जोसुआ लिटिल ने अपना शिकार बनाया। बेयरस्टो ने सिर्फ 41 रन देकर 82 रनों की शानदार पारी खेली। अपने अगले ओवर में लिटिल ने दो विकेट लिए, उन्होंने इयोन मोर्गन और मोईन अली को चलता कर इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 137 रन कर दिया।

    इसके बाद सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने संभलकर खेलते हुए टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 32.3 ओवरों में 6 विकेट पर 216 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।बिलिंग्स ने नाबाद 46 और विले ने नाबाद 47 रन बनाए।

    आयरलैंड की तरफ से जोश लिटिल ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, कर्टिस कैमरफ ने 6.3 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। क्रैग यंग ने 9 ओवर में 68 रन देकर 1 विकेट झटका।

    इससे पहले इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 9 विकेट पर 212 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से क्रैग कैमरफ ने 68, सिमी सिंह 25, हैरी टेक्टर 28 और एंडी मेक्ब्राइन ने 24 रनों की पारी खेली।

    इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर आदिल राशिद ने 3, विले और महमूद ने 2-2, टॉपले और विंस ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आखिरी मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जिसे बंधक बनाकर पीटा वह गायब तो टीआई बने फरियादी

    Sun Aug 2 , 2020
    –  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पिटाई का वीडियो इन्दौर। पिछले तीन दिनों से एक अहाते में युवक को बंधक बनाकर पीटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस पर राजेंद्र नगर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, हालांकि जिस युवक को पीटा जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved