• img-fluid

    इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच आज से शुरू होगा तीसरा टेस्ट

  • August 21, 2020

    साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में आज से शुरू हो रहा है। सीरीज में इंग्लैंड 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। पहला मैच इंग्लैड ने जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़कर ड्रा हो गया। तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड का जोर सीरीज को 2-0 से जीतने की कोशिश करेगी।

    सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, इसिलए खिलाड़ी पूरी तैयारी से मैदान में उतरेंगे। वहीं मौसम भी मैच में बाधा बन सकता है। तीन टेस्ट की इस सीरीज में इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे टेस्ट में बारिश से प्रभावित रहा और पांच दिन में दोनों ही टीमें एक-एक पारी ही खेल पाई थीं और मैच ड्रॉ हो गया था। ऐसे में तीसरा टेस्ट निर्णायक होगा। पाकिस्तान की कोशिश रहेगी कि वह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर सके।

    पाकिस्तान की टीम: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह।

    इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

    Share:

    रेलवे ने पिछले साल के मुकाबले माल ढुलाई से 5.28 करोड़ रुपये अधिक कमाए

    Fri Aug 21 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय रेल ने कोविड से उपजी चुनौतियों के बावजूद पिछले साल की तुलना में इस वर्ष माल ढुलाई से 5.28 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) विनोद कुमार यादव ने कहा कि इस साल 19 अगस्त को रेलवे का कुल माल लदान 3.11 मिलियन टन था जो पिछले साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved