• img-fluid

    इंग्लैंड के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला से बाहर हुए कागिसो रबाडा

  • December 02, 2020

    केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। रबाडा के दाएं पैर में स्ट्रेन की समस्या है,जिसके कारण वह अंतिम टी-20 मैच में भी नहीं खेल सके थे।

    क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर बताया है कि रबाडा को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। सीएसए ने एक बयान में कहा,”श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए ठीक होने और तैयारी के लिए खिलाड़ी को टीम और बायो बबल से रिलीज कर दिया गया है।”

    रबाडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों मे 30 विकेट लिए थे। टीम को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

    इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए बीते दो टी-20 मैचों में उन्होंने हालांकि ज्यादा प्रभावित नहीं किया। शुक्रवार से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला खेलेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बीएसई में सूचीबद्ध हुआ लखनऊ नगर निगम का बॉण्ड

    Wed Dec 2 , 2020
    मुंबई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये मूल्य के म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग का बुधवार को शुभारम्भ किया। इस बॉण्ड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को लखनऊ में विकास की विभिन्न योजनाओं में निवेश किया जाएगा। बॉण्ड पर निवेशकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved