नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में एक के बाद एक कोरोना वायरस (corona virus) के मामले सामने आने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test Cancelled) मैच को रद्द कर दिया गया। इसके लिए ब्रिटिश मीडिया ने भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया ठहराया तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अर्थटन आईपीएल को 5वां टेस्ट रद्द (India vs England) होने की वजह बता रहे हैं। इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड बोर्ड को करीब 4 अरब रुपये का नुकसान हुआ।
ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) निजी यात्रा पर इंग्लैंड जाएंगे और 22 या 23 सितंबर को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन और इयान वाटमोर से मुलाकात करके अगले साल एक मैच के आयोजन पर चर्चा कर सकते हैं।
बता दें कि इंग्लैंड को 3 अरब रुपये का नुकसान ब्रॉडकास्ट से और 1 अरब रुपये का नुकसान टिकट और हॉस्पिलिटी से हुआ। हैरीसन ने स्काइ स्पोर्ट्स से कहा कि मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved