नई दिल्ली । वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies and England)के बीच 5 मैच की T20I सीरीज (5 match T20I series)का चौथा मुकाबला सेंट लूसिया(4th match against St Lucia) में खेला गया। इस मैच को मेजबान टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में जीत का खाता खोला। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि चौथे मैच में इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के आगे 218 रन बनाकर भी बेबस नजर आई। मेजबानों ने अपने सलामी बल्लेबाज शे होप और एविन लुईस की धमाकेदार पारियों के दम पर 6 गेंदें शेष रहते ही चेज कर लिया था। 5 मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड 3-1 से लीड कर रहा है। सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 17 नवंबर को खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जोस बटलर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 35 गेंदों पर 5 चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 55 तो, जैकब बेथेल ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन (6 गेंदों पर चार रन) को छोड़कर इस पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए बैटिंग करने आए सभी 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइकरेट 150 के पार था।
219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज शे होप और एविन लुईस ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 136 रन जोड़े। होप ने 24 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 तो, लुईस ने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।
हालांकि 10वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर यह दोनों बल्लेबाज बैक टू बैक अपना विकेट गंवा बैठे। लुईस को रेहान अहमद ने आउट किया, वहीं होप रन आउट हो गए।
तीसरी गेंद पर रेहान ने निकोलस पूरन को आउट कर टीम की हैट्रिक पूरी की, जिसके बाद वेस्टइंडीज मुश्किलों में पड़ गई थी। हालांकि इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंदों पर 38 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेल टीम को 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते जीत दिलाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved