• img-fluid

    हैरी ब्रुक और जो रुट के नाबाद शतकों की बदौलत इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

  • February 25, 2023

    वेलिंगटन (Wellington)। हैरी ब्रुक (Harry Brooke) (नाबाद 184) और जो रुट (Joe Root) (नाबाद 101) के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारियों (unbeaten century innings) की बदौलत इंग्लैंड (England) ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं।


    इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 21 रनों के स्कोर पर जैक क्राउली (02), बेन डकेट (09) और ऑली पोप (10) पवेलियन लौट गए। क्राउली और पोप को मैट हेनरी ने और डकेट को टिम साउदी ने पवेलियन की राह दिखाई।

    तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ब्रुक और जो रुट ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और उन्हें विकेट के लिए तरसा दिया, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 294 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दिन का खेल समाप्त होने पर ब्रुक 169 गेंदों पर 24 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 184 और रुट 182 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 101 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 2 और टिम साउदी ने 1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौर टेस्ट के लिए तैयार हैं कैमरन ग्रीन, खुद को किया फिट घोषित

    Sat Feb 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलियाई ऑलरुंडर कैमरन ग्रीन (Australian all-rounder Cameron Green) ने भारत (India) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (third test match) के लिए खुद को फिट घोषित कर दिया है। ग्रीन उंगली की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से चूक गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने ग्रीन के हवाले से कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved