• img-fluid

    इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

  • November 28, 2020

    केपटाउन। इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड की इस जीत के नायक रहे जॉनी बेयरस्टो जिन्होंने 48 गेंद में नाबाद 86 रनों की पारी खेली।

    इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाये, जवाब में बेयरस्टो की बेहतरीन आतिशी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चार गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 183 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

    इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर दबदबा बनाये रखा था लेकिन बूरान हेंडरिक्स के डाले 17वें ओवर में बेयरस्टो और कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 रन बना डाले। इसी ओवर से मैच का नक्शा बदल गया। इंग्लैंड को इस ओवर से पहले 24 गेंद में 51 रन चाहिये थे लेकिन इसके बाद 18 गेंद में 23 रन की जरूरत थी। मोर्गन अगले ओवर में लुंगी एंगीडी की गेंद पर मिडविकेट में कैच दे बैठे।

    इसके बावजूद बेयरस्टो ने संयम बनाये रखकर फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जड़े। इससे पहले इंग्लैंड के लिये गेंदबाजी में सैम कुरेन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये। कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंग्लिश फुटबॉलर हैरी केन ने दिखाई बैटिंग स्किल,कोहली से पूछा-मिल सकती है आरसीबी टीम में जगह

    Sat Nov 28 , 2020
    नई दिल्ली। इंग्लैंड के फुटबॉलर हैरी केन ने इंडोर नेट्स में टेनिस गेंद से बल्लेबाजी करते हुए ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली से पूछा कि क्या वह अगले साल आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम में उन्हें जगह दे सकते हैं। कोहली ने भी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved