• img-fluid

    इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय में आयरलैंड को छह विकेट से हराया

  • July 31, 2020

    हैम्पशायर। डेविड विले के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां पहले एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया।डेविड विले ने 8.4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए।

    इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीता और आयरलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और आयरलैंड की पूरी टीम 44.4 ओवर में 172 रन पर पवेलियन लौट गई। टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

    आयरलैंड की शुरुआत खराब हुई। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की पूरी टीम 100 के भीतर ही पवेलियन पहुंच जाएगी। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे कर्टिस कैमफर ने पारी को संभाला। उन्होंने केविन ओ’ब्रायन के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।

    कैमफर ने नाबाद 59 रन पर बनाये रहे। उन्होंने 118 गेंद में 4 चौके लगाए। कर्टिस कैमफर डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयरलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं। कैमफर के अलावा एंड्रयू मैकब्राइन ने भी टीम को अहम योगदान दिया। एंड्रयू मैकब्राइन ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 48 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। यही नहीं उन्होंने कर्टिस कैमफर के साथ 8वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।

    हालांकि, एंड्रयू मैकब्राइन के बाद बैरी मैकार्थी और क्रैग यंग स्कोर को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए। मैकार्थी 3 और यंग 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यंग को विले और मैकार्थी को महमूद ने आउट किया। आयरलैंड की पूरी टीम 44.4 ओवरों में 172 रनों पर सिमट गई।

    173 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (2) को तीसरे ओवर में 12 रन के कुल योग पर एंडी मैक्ब्रिन ने एलबीडब्लू कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया। जेसन रॉय और जेम्स विंस ने दूसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े। रॉय (24) को 34 रन के कुल स्कोर पर क्रेग यंग ने आउट किया। विंस 59 रन के कुल स्कोर पर 25 रन बनाकर आउट हुए। 78 के कुल स्कोर पर टॉम बैंटन (11) भी चलते बने।

    इसके बाद इयोन मॉर्गन और सैम बिलिंग्स ने 5वें विकेट के लिए 96 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड ने 27.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    बिलिंग्स ने 54 गेंद में 11 चौके की मदद से 67 रन बनाए।जबकि मॉर्गन ने 40 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। मॉर्गन और बिलिंग्स के बीच 5वें विकेट के लिए 96 रन की नाबाद साझेदारी साउथैम्प्टन में एकदिनी में 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

    पॉल कॉलिंगवुड और जेमी डेलरिम्पल ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की थी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। श्रृंखला का दूसरा मैच 1 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाना है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पीसीबी के वित्तीय अधिकारी नियुक्त हुए जावेद मुर्तजा

    Fri Jul 31 , 2020
    लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जावेद मुर्तजा को अपना वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। मुर्तजा इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वे अमेरिका के वर्जिनिया में पब्लिक अकाउंटेंट के तौर भी कार्य कर चुके हैं। मुर्तजा की नियुक्ति पर पीबीसी के अध्यक्ष एहसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved