• img-fluid

    इंग्लैंड को हराने के लिए वेस्टइंडीज को हासिल करनी होगी शुरुआती बढ़त: ब्रायन लारा

  • July 08, 2020

    लंदन। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए वेस्टइंडीज को शुरुआती बढ़त हासिल कर, पांच दिनों के भीतर ही मैच को खतम करना होगा।

    जेसन होल्डर की अगुआई में वेस्टइंडीज का तेज गेंदबाजी क्रम शानदार है, मगर उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल बने हुए हैं।

    लारा ने एक समाचार ब्रॉडकास्टर को बताया, “उन्हें तुरंत ही सक्षम होना होगा। इंग्लैंड को घर पर हराना आसान नहीं है और वे पसंदीदा भी हैं।”

    उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वे पांच दिनों तक टिक पाएंगे, इसलिए उन्हें मैच को चार दिनों में खतम करना होगा। उन्हें मैच में लीड हासिल कर उसे बनाए रखना होगा।”

    लारा ने कहा कि अगर वेस्टइंडीज इंग्लैंड में जीत हासिल करती है तो यह बात सबके लिए बहुत मायने रखेगी।

    उन्होंने कहा, “यदि वे टेस्ट सीरीज के पहले दिन अच्छी क्रिकेट खेलते हैं और इंग्लैंड को दिखाते हैं कि उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की सूक्ष्म क्षमता है, तो यही जीत की कुंजी है।”

    लारा ने कहा, “यह एक ऐसी श्रृंखला है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर है और हर कोई एक प्रतिस्पर्धी सीरीज देखना चाहता है।”

    इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 8 जुलाई से साउथैंपटन में खेला जाएगा। यह सीरीज एक जैव – सुरक्षित वातावरण में खेली जाएगी और स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जियो प्‍लेटफार्म्‍स को फेसबुक से 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के बदले मिले 43,574 करोड़ रुपये

    Wed Jul 8 , 2020
    नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स को सोसल मीडिया साइट फेसबुक से कंपनी में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 43,574 करोड़ रुपये प्राप्त हो गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरआईएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में ये बताया है। गौरतलब है कि जियो प्लेटफार्म्स और फेसबुक के बीच समझौते की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved