img-fluid

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जनवरी में होने वाला पाकिस्तान दौरा स्थगित

November 17, 2020

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जनवरी में होने वाला पाकिस्तान दौरा स्थगित हो गया है। इंग्लैंड को जनवरी में पाकिस्तान दौरे पर एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। 15 साल बाद होने जा रहा यह दौरा लागत और उपलब्धता के कारण स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल जनवरी में इंग्लैंड के सीमीत ओवरों के प्रमुख क्रिकेटर्स बिग बैश में खेल रहे होंगे। अब यह श्रृंखला अगले साल सितंबर या अक्टूबर से पहले नहीं होगी।

एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बोर्ड के बीच हुई डील के मुताबिक इंग्लैंड को अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम भेजनी होगी, जो कि अब मुश्किल है। इससे पहले अगस्त में, पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट और टी 20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला जीती, जबकि टी 20 श्रृंखला 1-1 से ड्रा रही।

इंग्लैंड ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2005 में किया था और 2022 में टेस्ट श्रृंखला के लिए पहले ही कार्यक्रम तैयार है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए ईसीबी के समर्थन की तुलना में जल्द यात्रा की इच्छा व्यक्त की है।

इस बीच, इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। सभी मैच बायो बबल में वेस्टर्न केप, न्यूलैंड्स और बोलैंड पार्क में। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी और मार्च में लॉकडाउन बाद यह दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज होगी। सात महीने बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की सात महीने बाद पहली बार क्रिकेट खेलेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रोजाना ये एक्‍सरसाइस करें स्‍वस्‍थ्‍य के लिए हो सकती है फायदेंमंद

Tue Nov 17 , 2020
आज के इस युग में कईं तरह की स्‍वस्‍थ्‍य संबंंधी बीमारियां हैं जो हमारी खराब दिनचर्या या अन्‍य किसी कारण के द्वारा हो सकती है । फैटी बॉडी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का काम करता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियां होनेे का खतरा बढ़ता है। जहां लो डेंसिटी वाला लिपोप्रोटीन (एलडीएल) दिल से जुड़ी बीमारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved