img-fluid

इंग्लैंड ने रचा इतिहास, एक वर्ष में टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी दो बार घोषित करने वाली पहली टीम बनी

June 17, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में निडर क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने शुक्रवार रात एक बड़ा कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरू हुई 5 मैच की एशेज सीरीज (ashes series) के पहले ही मुकाबले के पहले दिन उन्होंने अपनी पारी घोषित कर सबको हैरान कर दिया। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास (146 Years of Test Cricket History) में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। जी हां, इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी पारी दो बार घोषित की हो, इससे पहले कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जो रूट के 30वें टेस्ट शतक के दम पर इंग्लिश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं।


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह मात्र 6ठीं घटना है जब किसी टीम ने मैच के पहले ही दिन अपनी पारी घोषित कर दी हो। इस सूची में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का नाम दो-दो बार दर्ज है। वहीं एक-एक बार ऐसा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी किया था।

इंग्लैंड ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में अपनी पहली पारी 325 रनों पर घोषित कर दी थी और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल में दूसरी बार ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, टेस्ट क्रिकेट में मैच के पहले दिन पारी घोषित करने वाली पहली टीम पाकिस्तान की थी।

टेस्ट मैच के पहले दिन पारी घोषित करने वाली टीमें-
– पाकिस्तान 130/9d (44.5) बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1974
– ऑस्ट्रेलिया 237/9d (85) बनाम भारत, हैदराबाद 2012
– साउथ अफ्रीका 259/9d (76) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2016
– साउथ अफ्रीका 309/9d (78.3) बनाम जिम्बाब्वे, सेंट जॉर्ज पार्क 2017
– इंग्लैंड 325/9d (58.2) बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2023
– इंग्लैंड 393/8d (78) बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन 2023

Share:

Sikkim : भारी बारिश के कारण जाम हुई सड़कें, देश-विदेश के 2000 पर्यटक फंसे

Sat Jun 17 , 2023
गंगटोक (Gangtok.)। सिक्किम (Sikkim) में गुरुवार से हो रही लगातार बारिश (Rain) के कारण सड़क जाम (Road jam) हो गई। जिसके कारण कारण 2,000 से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक (domestic and foreign tourists stranded) फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि सिक्किम जिला मुख्यालय मंगन से चुंगथांग को पैंगोंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved