• img-fluid

    इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने टीम इंडिया को दी ये बड़ी चेतावनी

  • June 02, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship का फाइनल खेलना है। इस बड़े मैच के बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एक टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। इस पूरे दौरे से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भारतीय टीम पर अपना निशाना साधा है।

    क्लीन स्वीप करना चाहते हैं रूट
    इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि आठ दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज की अच्छी तैयारी करने के लिए वह अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल करना चाहते हैं। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड को इस समर में सात टेस्ट मैच खेलने हैं और इंग्लिश कप्तान सभी मैचों में जीत दर्ज करना चाहते हैं। बता दें कि इंग्लैंड की टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।


    एशेज की अच्छी तैयारी चाहते हैं रूट
    रूट (Joe Root) ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘इस पूरे समर में ऑस्ट्रेलिया के बारे में लगातार बातचीत होने वाली है। इससे दूर होने की कोई बात नहीं है। हमने लंबे समय से कहा है कि अब हम उस सीरीज की योजना बना रहे हैं। एक इंग्लिश फैंस और एक इंग्लिश खिलाड़ी के रूप में मेरा यह मानना है कि यह एक ऐसी प्रतिष्ठित सीरीज है और यह काफी मायने रखती है।’

    उन्होंने कहा, ‘जब आप तैयारी की बात करते हैं तो मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले सभी सात टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करना, तैयारी के लिहाज से सबसे बेस्ट तरीका होगा औइ इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलेगा। मौजूदा समय में दुनिया की दो बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलना, खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा मौका है।’

    भारत ने चटाई थी इंग्लैंड को धूल
    टीम इंडिया (Team India) इस वक्त कमाल की फॉर्म में है। इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराकर लगातार दूसरी सीरीज जीती थी। इतना ही नहीं भारत ने इसके बाद इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी। अब इंग्लैंड की नजर भारत से अपने घर में बदला लेने पर होंगी।

    Share:

    Hyundai जल्‍द पेश करेगी अपनी दमदार SUV AX1, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

    Wed Jun 2 , 2021
    भारतीय बाजार (Indian Market) में लो सेगंनेट की कारों की लंबे समय से मांग रही है । इन सब बातों को धयान में रखते हुए साउथ कोरियन कंपनी Hyundai अपनी नई माइक्रो एसयूवी AX1 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved