img-fluid

पाकिस्तान दौरे पर थे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, घर में हो गई चोरी, ये कीमती चीजे हुईं गायब

October 31, 2024

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड के कप्तान (England captain)बेन स्टोक्स (ben stokes)के घर चोरी होने की खबर हाल ही में सामने आई है। इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान (England Test team captain)ने अपने सोशल मीडिया (Social media)के जरिए दी है। स्टोक्स ने बताया कि जब वह पाकिस्तान दौरे पर थे तो 17 अक्टूबर को उनके घर चोरी हुई और इस दौरान एक नकाबपोश गिरोह ने उनके घर चोरी की। बेन स्टोक्स ने कई “अपूरणीय” वस्तुओं की वापसी के लिए गुहार लगाई है। यह चोरी स्टोक्स के उत्तर पूर्व में कैसल ईडन में उनके घर पर हुई, उस समय उनकी पत्नी क्लेयर और दो बच्चे लेटन और लिब्बी घर में मौजूद थे। स्टोक्स का कहना है कि उनके परिवार को “कोई शारीरिक नुकसान” नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना ने “उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला” है।

जब बेन स्टोक्स के घर चोरी हुई तो वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेल रहे थे। 33 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि चोरी की गई वस्तुओं में 2020 में मिला OBE मेडल, तीन चेन, अंगूठी और एक डिजाइनर बैग शामिल है।

परिवार को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा

बेन स्टोक्स ने अपील में लिखा, “इस अपराध की सबसे बुरी बात यह है कि यह उस समय किया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर में मौजूद थे। शुक्र है कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, जाहिर है, इस अनुभव ने उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर असर डाला है। हम बस यही सोच सकते हैं कि यह स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी। मैं चोरी की गई कुछ वस्तुओं की तस्वीरें जारी कर रहा हूं – जिनके बारे में मुझे उम्मीद है कि उन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा – इस उम्मीद में कि हम उन लोगों को ढूंढ पाएंगे जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

एकमात्र उद्देश्य भौतिक वस्तुओं की बरामदगी नहीं

उन्होंने आगे लिखा, “हालांकि हमने अपनी बहुमूल्य संपत्ति खो दी है, लेकिन स्पष्ट रूप से कहूं तो इन तस्वीरों को साझा करने के पीछे मेरा एकमात्र उद्देश्य भौतिक वस्तुओं की बरामदगी नहीं है। बल्कि उन लोगों को पकड़ना है जिन्होंने यह सब किया।”

Share:

हरियाणा में वोट काउंटिंग के बाद भी फुल थी EVM की बैटरी, कांग्रेस के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब

Thu Oct 31 , 2024
नई दिल्‍ली । चुनाव आयोग (election Commission) ने हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों (haryana assembly elections)में मतगणना (Counting of votes)में अनियमितताओं (Irregularities)के कांग्रेस के आरोपों (The Congress allegations)को मंगलवार को खारिज कर दिया। इससे पहले कांग्रेस ने 8 अक्टूबर को हरियाणा में वोटों की गिनती के दौरान 20 निर्वाचन क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved