img-fluid

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, WTC Points Table में लगाई लंबी छलांग

August 25, 2024

नई दिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में इंग्लैंड (England) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 5 विकेट से हारकर ना सिर्फ दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में भी लंबी छलांग लगाई है। श्रीलंका के खिलाफ इस जीत से इंग्लैंड के खाते में 12 अंक जुड़े हैं और उनके खाते में कुल 41.07 प्रतिशत अंक हो गए हैं। इंग्लिश टीम अब दो पायदान की छलांग लगाते हुए 6ठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इसी के साथ टीम ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल की दावेदारी भी ठोकी है। बता दें, इंग्लैंड पिछले दो चक्र में एक भी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचा था।


डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डालें तो, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) सर्वाधिक 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं उनके बाद दूसरे पायदान पर पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.50 अंकों के साथ है। इन्हीं दो टीमों के बीच पिछला डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला गया था। वहीं तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ है और टॉप-5 में इनके अलावा श्रीलंका 40 प्रतिशत अंकों के साथ है।

 

इंग्लैंड के कितने मैच बाकी?
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का एक और मुकाबला बाकी है। इसके बाद इंग्लिश टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का दौरा करना है। पाकिस्तान में इंग्लैंड ने बैजबॉल का आगाज किया था और 3-0 से सीरीज जीती थी। ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम आखिरी टेस्ट जीतती है तो वह फाइनल की दावेदारी और मजबूत कर सकती है।

Share:

IPL 2025 में नए रोल में नजर आएंगे युवराज सिंह! बतौर कोच कर सकते हैं डेब्यू

Sun Aug 25 , 2024
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हरफनमौला (Former Indian all-rounder) युवारज सिंह (Yuvraj Singh) के चाहने वालों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि युवी की आईपीएल (IPL) में वापसी हो सकती है। हालांकि वह इस बार एक बिल्कुल ही नए रोल में नजर आएंगे। 2019 में अपना आखिरी आईपीएल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved