• img-fluid

    साउथ अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने वुमेंस T20 वर्ल्ड कप में लगाई छलांग, भारत बाहर

  • October 08, 2024

    ICC Womens T20 World Cup Updated Points Table-आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। साउथ अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ग्रुप-बी के पहले पायदान पर पहुंच गया है। वहीं साउथ अफ्रीका को इस हार से नुकसान हुआ है। टीम इस हार के बावजूद तीसरे पायदान पर बनी हुई है, मगर उनके नेट रन रेट पर जरूर असर पड़ा है। वहीं ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड पहले तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। भारत ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है।


    ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो इंग्लिश टीम के नाम लगातार दो जीत के बाद 4 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट +0.653 का है। वहीं इस ग्रुप में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है जिन्होंने 2 में से एक मुकाबला जीता है, मगर उनका नेट रन रेट (+1.154) उनके ग्रुप में सबसे कमाल का है।

    ग्रुप-बी में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम चौथे और पांचवे पायदान पर हैं।

    आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ग्रुप-बी

    टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    इंग्लैंड220004+0.653
    वेस्टइंडीज211002+1.154
    साउथ अफ्रीका211002+0.245
    बांग्लादेश211002-0.125
    स्कॉटलैंड101000-0.800

    वहीं एक नजर ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर डालें न्यूजीलैंड और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर ग्रुप की अन्य तीन टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं और यह दोनों टीमें फिर भी टॉप-2 में हैं।

    न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में भारत को तो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को धूल चटाई थी। पाकिस्तान ग्रुप में तीसरे पायदान पर है। भारत के खिलाफ उन्हें पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

    वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बावजूद टीम इंडिया ग्रुप-ए में चौथे पायदान पर है क्योंकि टीम इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मुकाबले काफी खराब है।

    वहीं ग्रुप- में सबसे आखिर में एशियाई चैंपियन श्रीलंका है जिन्हें अभी तक खेले दोनों मुकाबले गंवाए हैं। श्रीलंका का अगला मैच 9 अक्टूबर को भारत से है।

    आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ग्रुप-ए

    टीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    न्यूजीलैंड110002+2.900
    ऑस्ट्रेलिया110002+1.908
    पाकिस्तान211002+0.555
    भारत211002-1.217
    श्रीलंका202000-1.667

    Share:

    सिंघम अगेन ट्रेलर लॉन्च के दौरान भीड़ में फंसी बच्ची, रणवीर सिंह ने बचाया

    Tue Oct 8 , 2024
    मुंबई। अजय देवगन और रणवीर सिंह (Ajay Devgan and Ranveer Singh) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (‘Singham Again’) का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर एक शानदार इवेंट के दौरान रिलीज किया गया। इस दौरान फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved