नई दिल्ली। कप्तान मिताली राज (Captain Mithali Raj) की अर्धशतकीय पारी केट क्रॉस की कातिलाना गेंदबाजी और सोफी डंकली के जुझारू अर्धशतक के सामने फीकी पड़ गई. इंग्लैंड (England) ने दूसरे महिला वनडे मैच में भारत (India) को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. इंग्लैंड (England) ने ब्रिस्टल में पहला वनडे 8 विकेट से जीता था. तीसरा वनडे 3 जुलाई को वारेस्टर में खेला जाएगा, जिसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी.
मिताली ने रन आउट होने से पहले 92 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 59 रन बनाए, लेकिन बाकी भारतीय बल्लेबाज मध्यम गति की गेंदबाज क्रास (34 रन देकर 5 विकेट) और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (33 रन देकर 3 विकेट) के सामने नहीं टिक पाई और पूरी टीम 50 ओवरों में 221 रनों पर आउट हो गई. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 55 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया.
अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने इंग्लैंड भी शुरू में लड़खड़ा गया और 28.5 ओवर के बाद उसका स्कोर 5 विकेट पर 133 रन था. डंकली (81 गेंदों पर नाबाद 73) और कैथरीन ब्रंट (46 गेंदों पर नाबाद 33) ने यहीं से छठे विकेट के लिए 92 रनों की अटूट साझेदारी करके टीम को 15 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई. इंग्लैंड ने 47.3 ओवरों में 5 विकेट पर 225 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल ने 57 गेंदों पर 42 और एमी एलेन जोन्स ने 34 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से पूनम यादव ने दो विकेट लिये, लेकिन इसके लिए उन्होंने 63 रन खर्च किए. झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया. मिताली गर्दन में दर्द के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरीं और उनकी जगह उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की अगुआई की.
भारत (India) ने फिर से टॉस गंवाया. शेफाली और स्मृति मंधाना (30 गेंदों पर 22 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े, लेकिन 21 रनों के अंदर तीन विकेट गंवाने से टीम दबाव में आ गई. बाद में मिताली और हरमनप्रीत (39 गेंदों पर 19 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 68 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved