• img-fluid

    वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की टीम की घोषणा, इन खिलाडि़यों को मिला मौका

  • December 23, 2021

    नई दिल्‍ली। इंग्लैंड (England) के सिलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम की कमान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को सौंपी गई है। बाएं हाथ के पेसर और अनकैप्ड डेविड पायने को पहली बार टीम में जगह मिली है। उनके अलावा जॉर्ज गार्टन दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह दी गई है।

    पॉल कॉलिंगवुड को 22-30 जनवरी तक बारबाडोस (barbados) में खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। टीम में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने पिछले महीने नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। 30 साल के पायने को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया था। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन और डेविड मिली टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं।


    पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा,’ हमने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी शुरू करते हुए कुछ सीरियस बैटिंग पावर और बैलेंस अटैक के साथ एक मजबूत टीम का चयन किया है। वर्ल्ड कप में एक साल ले भी कम का समय बचा है और एशेज टीम में शामिल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम के लिए अवसरों में बढोतरी होगी।’

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम-
    इयोन मोर्गन(कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, टाइमल मिल्स,डेविड पायने, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रिस टोपली, जेम्स विंस

    Share:

    इंग्लिश कोर्ट ऑफ अपील में एयर इंडिया ने जीती कानूनी लड़ाई

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली। मास्टर ऑफ द रोल्स (Master of the Roles) सर जेफ्री वॉस (Sir Geoffrey Voss) की अध्यक्षता वाली इंग्लिश कोर्ट ऑफ अपील (English Court of Appeal) की एक पीठ ने यात्री से जुड़े विवाद (Dispute with Passenger) मामले में एयर इंडिया लिमिटेड (Air India Ltd.) के पक्ष में फैसला सुनाया है। अपना मामला जीतकर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved