• img-fluid

    इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया,श्रृंखला 3-0 से जीती

  • December 02, 2020

    केपटाउन। इंग्लैंड ने डेविड मलान (नाबाद 99) और जोस बटलर (नाबाद 67) की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

    इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में वान डर डुसेन (नाबाद 74) और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 52) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 127 रनों की साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने मलान और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की बदौलत 192 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

    मलान ने अपनी 47 गेंदों की पारी में 11 चौके और पांच छक्के मारे। बटलर ने 46 गेंदों का सामना किया और तीन चौके, पांच छक्के मारे। मलान का स्कोर टी-20 में इंग्लैंड की तरफ से सर्वोच्च स्कोर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस प्रारूप में पांचवां सर्वोच्च स्कोर भी है। दोनों टीमें अब तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में आमने-सामने होंगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

    Wed Dec 2 , 2020
    दुबई। दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-0 से हराने के साथ ही इंग्लैंड आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में भी शीर्ष पर है जबकि टेस्ट में वो चौथे नंबर पर है। भारतीय क्रिकेट टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved