कुलबुर्गी। आज सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार (Corruption) किस तरह से फैला हुआ है कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते, क्योंकि जिस तरह देश में आए दिन छापों में जो खबरों आ रही हैं उनसे ऐसा लगता है कि सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन शायद उनकी रोजी रोटी के लिए कम पढ़ने लगा यही वजह है कि वे रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा मामला सामने आया है जो पहले कभी नहीं देखा गया था। कर्नाटक के कुलबुर्गी में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जब PWD विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा तो टीम को लोग दंग रह गए। इंजीनियर ने 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां ऐसी जगह छिपाई हुई थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
बता दें कि कर्नाटक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एसीबी ने यह छापा PWD इंजीनियर के घर पर मारा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसीबी के अधिकारी घर में लगे पाइप से कैश और सोने के आभूषण निकाल रहे हैं। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने कलबुर्गी में जेई शांतागौड़ा बिरादर के घर पर छापा मारा। आरोप है कि शांतागौड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कीद्य
एसीबी ने यह छापेमारी एसपी महेश मेघनावर के नेतृत्व में की. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीबी ने सुबह 9 बजे शांतागौड़ा के घर का दरवाजा खटखटाया. लेकिन बिरादर ने गेट खोलने में 10 मिनट लगा दिए. इससे एसीबी को शक हुआ कि जूनियर इंजीनियर ने कहीं पैसे छिपाए हैं। छापेमारी के दौरान एसीबी ने प्लंबर को बुलाया और उससे पीवीसी पाइप काटने के लिए कहा. प्लंबर ने पाइप काटा तो उसके अंदर से पैसे और आभूषण मिले।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर इंजीनियर के घर से छापे के दौरान 13.5 लाख रुपए बरामद हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, एसीबी अधिकारियों को बिरादर के घर की छत से 6 लाख रुपए बरामद हुए। बिरादर मौजूदा समय में जेवरगी सब-डिवीजन में पीडब्ल्यूडी में एक जूनियर इंजीनियर के तौर पर तैनात है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved