इंदौर (Indore)। हम आखिर स्मार्ट मीटर लगाएंगे कैसे, चुनौतियों से कैसे निपटेंगे, स्मार्ट मीटर के बारे में उपभोक्ताओं को कैसे समझाएंगे, क्या ये मीटर सुविधाएं बढ़ाएंगे और लॉस कम कर पाएंगे। ये प्रश्न हैं उत्तराखंड बिजली बोर्ड के उच्च अधिकारियों के। इन अधिकारियों का इंदौर के अधिकारियों ने समाधानकारक उत्तर भी दिया। उत्तराखंड के देहरादून एवं टिहरी से वरिष्ठ अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह पंवार और श्री शैलेंद्र सिंह स्मार्ट मीटर योजना की विस्तार से जानकारी लेने के लिए बुधवार को इंदौर आए। उन्होंने मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर पहुंचकर तीन घंटे जानकारी ली। उनका स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर में कार्यपालन यंत्री श्रीमती कीर्ति सिंह एवं सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता ने स्वागत किया और परियोजना से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उत्तराखंड के इस उच्च स्तरीय़ दल को इंदौर के परमाणु नगर में पांच वर्ष पहले लगाए गए पहले स्मार्ट मीटर लगाने से लेकर अब तक करीब सवा पांच लाख स्मार्ट मीटर लगाने के क्रमबद्ध कार्यों की श्रृंखला की मुख्य बातें बताई गई।
अब तक तीस दल
इंदौर के स्मार्ट मीटरीकरण को देखने के लिए अब तक तीस राज्य, केंद्रीय संस्थाओं, विदेशी संस्थाओं के दलों ने जानकारी ली है। पांच से ज्यादा देशों ने इंदौर के स्मार्ट मीटरीकरण को सराहा है।
प्रबंध निदेशक ने बताया स्वागत योग्य
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने इंदौर में आने वाले दलों के कंपनी के लिए गौरवपूर्ण एवं स्वागत योग्य बताया है। श्री तोमर ने कहा कि दल के आने जहां हम हमारे ही कार्यों की समीक्षा कर और सुधार करते है, वहीं अन्य राज्यों, केंद्रीय संस्थाओं की इस दिशा में हर संभव मदद करने का प्रयत्न भी करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved