उज्जैन। इंजीनियरिंग का एक छात्र 30 अगस्त को अपने घर से निकला था और शाम को उसकी बाईक तथा मोबाईल गंभीर डेम के समीप से पुलिस ने जब्त किया था। आशंका में उसकी नदी में खोजबीन की जहाँ से आज सुबह उसकी लाश मिल गई। मृतक असलावदा का रहने वाला था।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि असलावदा निवासी कार्तिक पिता प्रकाश त्रिवेदी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था और पढ़ाई करने के लिए 30 अगस्त को वह अपनी बाईक से इंदौर जाने का कहकर निकला था। इसके बाद उसी दिन शाम को उसकी बाईक और मोबाईल गंभीर नदी के पास पड़ा मिला था। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और वाहन जब्त कर लिया था। घटना के उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गंभीर नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान आज सुबह उसकी लाश नदी में तैरती मिली। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव बरामद कर लिया। मृतक के काका जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह एमटेक की पढ़ाई के लिए इंदौर में रह रहा था और राखी मनाने घर आया था। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था तथा पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिलने के कारण तनाव में चल रहा था। जानकारी लगने के बाद परिजन भी मौके पर आ गए थे। पुलिस ने सभी के बयान ले लिए हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved