इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर ने पत्नी और ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। औरैया के रहने वाले 33 वर्षीय मोहित यादव का शव शुक्रवार देर रात, इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल के कमरे से बरामद हुआ। मोहित ने फांसी लगाने से पहले 1 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल के लोग कैसे उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
मोहित ने सुसाइड वीडियो में आरोप लगाते हुए कहा पत्नी की बिहार में शिक्षक की नौकरी लगने के बाद उसकी मां ने दो महीने के बच्चे का अबॉर्शन करा दिया। इसके बाद जमीन-जायदाद की मांग करने लगे और उनके मन मुताबिक काम नहीं करने पर झूठा आरोप लगा दिया। इंजीनियर ने सुसाइड नोट में कहां अगर इंसाफ नहीं मिला तो उसकी अस्थियां नाले में बहा दी जाएं।
इटावा रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल के कमरा नंबर 101 में बीते शुक्रवार रात एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। युवक की पहचान 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मोहित यादव सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर पद पर तैनात था जो आए दिन अलग-अलग जगहों में कंपनी के काम से जाता था।
इंजिनियर का सुसाइड नोट
“जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा तब तक में इस दुनिया से जा चुका होगा। काश कोई लड़कों के लिए कानून होता तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी और उसकी फैमिली की मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाया। मेरी पत्नी प्रिया यादव का बिहार के समस्तीपुर जिले में टीचर में सिलेक्शन होने के बाद उसकी मां ने मेरे बच्चे को मिसकैरेज करवा दिया। और सारी ज्वेलरी अपने पास रख ली। जिस पर उनका कोई अधिकार नहीं था। मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने अपना मकान और प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं की तो वह मुझे, मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी। जबकि हम दोनों की शादी बिना किसी डिमांड के हम दोनों की मर्जी से हुई थी, क्योंकि हम लोग 7 सालों से रिलेशनशिप में थे। पत्नी के पिता अनुज कुमार ने मेरी झूठी कंप्लेंट की और और पत्नी के भाई ने मुझे फोन करके जान से मारने की धमकी दी। मेरी पत्नी ने मेरे साथ रहकर हर दिन क्लेश और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। और उसकी फैमिली इस साजिश में उसके साथ थी। अगर मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा दिया जाए। मम्मी पापा आप लोग मुझे माफ कर देना मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved