• img-fluid

    साथी के साथ जा रहे इंजीनियर की कार पलटी, मौत

  • February 11, 2024

    • रालामंडल में हुआ हादसा, सामने से आ रहे वाहन की लाइट आंखों पर पड़ी और कार हुई अनियंत्रित

    इन्दौर। तेजाजी नगर इलाके में साथी के साथ जा रहे एक इंजीनियर की कार पलट गई। घटना में इंजीनियर की मौत हो गई। साथी भी घायल हुआ है। वे रविवार की छुट्टी होने के चलते घूमने निकले थे। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि रालामंडल के पास 28 साल के कौस्तुभ लाभे की सडक़ हादसे में मौत हो गई। साथी प्रशांत निवासी सिलिकॉन सिटी को भी मामूली चोटें आई हैं। दरअसल शनिवार की रात को दोनों कार से घूमने के लिए निकले थे। कार प्रशांत चला रहा था। करीब रात ढाई बजे दोनों जैसे ही रालामंडल क्षेत्र से गुजरने लगे तो सामने से किसी वाहन की लाइट कार चला रहे प्रशांत की आंखों पर पड़ी और कार अनियंत्रित होते हुए सडक़ से नीचे उतरते हुए पलट गई।

    घटना में कौस्तुभ और प्रशांत कार में फंस गए। प्रशांत जैसे-तैसे कार से निकला और लोगों से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंभीर चोटें लगने के चलते कौस्तुभ की मौत हो गई। प्रशांत का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक कौस्तुभ आईटी मेनटेक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था। उसकी शादी नहीं हुई थी। जहां हादसा हुआ, वहां मोड़ के साथ डिवाइडर भी था।

    Share:

    खोदना है BRTS कॉरिडोर, नहीं मिल रहे सीवर और पानी की लाइन के नक्शे

    Sun Feb 11 , 2024
    एलिवेटेड ब्रिज का काम होगा प्रभावित नगर निगम और आईडीए के बीच झूल रहा मामला इंदौर, अमित जलधारी। एमआर-9 से नौलखा के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड ब्रिज का काम शुरू होना है, लेकिन इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम शुरुआत में ही उलझता दिख रहा है। अब तक पीडब्ल्यूडी को कॉरिडोर से गुजरने वाली पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved