- वीडियो कॉल पर सैक्स करने का बनाता था दबाव, फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
भोपाल। शाहपुरा इलाके में रहने वाली बी.ए प्रथम वर्ष (BA First Year) की छात्रा के साथ साथ इंजीनियर युवक (Engineer Youth) ने शादी बा दबाव डाला। फरियादिया ने इनकार किया तो आरोपी ने खुदकुशी करने की धमकी दी। पीडि़ता ने डरकर उससे बात शुरु कर दी, जिसके बाद में आरोपी ने युवती पर वीडियो कॉल (Video Call) पर सैक्स करने का दबाव बनाया। लड़की ने इनकार किया तो आरोपी उसके साथ बदसलूकी करने लगा। उसे जान से मारने तथा बदनाम करने की धमकी देने लगा। घबराई फरियादिया ने मामले की शिकायत मां-पिता से की और उनके साथ थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी शहर के बाहर है, फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय युवती नूतन कॉलेज से बी.ए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वह शाहपुरा इलाके में रहती है। वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात बरखेड़ा पठानी में मामा के विवाद कार्यक्रम के दौरान रोहित पंथी नाम के युवक से हुई थी। वहीं दोनों के बीच फोन नंबर एक्सचेंज हुए और बाद में फोन पर बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अपने गृह जिले लौट गया और वहीं प्रायवेट नौकरी करने लगा। इसके बाद भी वह फरियादिया से कॉल पर बातचीत करता था। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि गृह जिले में लौटने के बाद में रोहित के बर्ताव में परिवर्तन आने लगा। वह उससे बदसलूकी से बात करता और शराब का अधिक सेवन करने लगा। इसके बाद में वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। जिससे तंग आकर उसने रोहित से बातचीत बंद कर दी। इसी साल जून माह में रोहित का फिर से कॉल आया। पीडि़ता ने उसे पिक नहीं किया तो आरोपी ने आत्महत्या करने का मैसेज किया। लड़की ने डर के कारण कॉल पिक किया। तब रोहित ने धमकी दी कि बात नहीं की तो वह अपनी जान दे देगा। घबराकर लड़की उससे बातचीत करती रही, तब आरोपी ने उस पर वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र होकर बात करने का दबाव डाला। युवती ने इनकार किया तो उससे बदनाम करने की धमकी दी गई। इससे तंग आकर छात्रा ने माता पिता को मामले की जानकारी दी और कल थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया।