img-fluid

इंजीनियर ने युवती से रेप और कुकर्म किया, निजी पलों का वीडियो बनाया, बड़े भाई ने की 12 लाख रुपए की अड़ीबाजी

October 16, 2022

  • रकम नहीं मिलने पर आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर श्यर की लड़की निजी तस्वीरें, पीडि़ता के परिजनों से की सौदेबाजी

भोपाल। एक युवक और एक युवती प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के दौरान एक ही कोचिंग में पढ़ते थे। जहां दोनों के बीच में दोस्ती के बाद में प्रेम हो गया। आरोपी लड़के ने लड़की से आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली। दोनों ने इस जानकारी को परिजनों से छिपाए रखा। आरोपी युवती के साथ में अप्रकृत्कि संभोग करने लगा। वह गंदी वीडियो दिखाकर वैसा ही करने की मांग करता था। जिससे तंग आकर लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया। तब युवक ने इस बात की जानकारी अपने बड़े भाई को दी। भाई ने युवक-युवती की निजी तस्वीरें वायरल कर दीं। इंस्टा से इन्हें हटाने के एवज में युवती के परिजनों से 12 लाख रुपए की मांग की। रकम नहीं देने पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी। तब लड़की ने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक इंजीनियर है और निजी कंपनी में जॉब करता है।
टीआई नीलेश अवस्थी के अनुसार 25 साल की युवती अयोध्या नगर इलाके में रहती है और निजी कंपनी मेंं जॉब कर रही है। वहीं आरोपी प्रहलाद सेन इंजीनियर है। दोनों वर्ष 2018 में एक ही कोचिंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। तभी दोनों के बीच नजदीकी बड़ी। दोनों में पहले दोस्ती फिर प्रेम प्रसंग हो गया। आरोपी ने 12 सितंबर 2018 में लड़की से पहली बार एक होटल में संबंध बना लिए। बाद मेें युवक कई अन्य स्थानों पर लेजाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। कुछ समय बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने वहीं शादी भी कर ली और मैरिज सार्टिफिकेट भी बनवा लिया। इसके बाद में आरोपी लड़की से मारपीट करने लगा, उससे अन नेचुरल सैक्स भी किया करता था। गंदी फिल्में उसे दिखाया करता था। इससे लड़की परेशान होने लगी थी। पीडि़ता ने आरोपी से हर तरह का संबंध खत्म कर दिया। इस समय तक दोनों के परिवारों में मामले की जानकारी नहीं थी।


युवती ने पिता और भाई को दी जानकारी
लड़की ने जब आरोपी से बातचीत बंद कर दी तो उसने निजी पलों के फोटो वायरल करने की धमकी दी। कहीं भी घर बसाने की कोशिश करने पर रिश्ता तुड़वाने की धमकी देता था। तब लड़की ने पिता और भाई को पूरे मामले की जानकारी दी। उन दोनों ने आरोपी से लड़की का पीछा छोडऩे तथा तमाम दस्तावेज व फोटो उनके हवाले करने की धमकी दी। उसने बड़े भाई को पूरी कहानी बता दी। तब लड़के के बड़े भाई राजेश सेन ने दस्तावेज व देने के एवज में 12 लाख रुपए की मांग की। नहीं तो लड़की को बदनाम करने की धमकी देने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपियों ने इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की के फोटो वायरल कर दिए। रकम नहीं देने के हालात में अन्य प्लेटफार्म पर भी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। तब पीडि़ता की ओर से थाने मेें शिकायत दर्ज कराई गई।

Share:

हिंदी में डॉक्टरी पढ़ाने वाला मप्र दुनिया का पहला राज्य बना

Sun Oct 16 , 2022
केंद्रीय मंत्री आज करेंगे चिकित्सा शिक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम का विमोचन भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मप्र में भोपाल और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रदेश को कई सौगातें देंगे। राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह मप्र में मेडिकल की पढ़ाई करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved