भोपाल। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Station) के पास सामने एक प्रभारी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (executive engineer) को एक नहीं, बल्कि तीन लाख रुपये की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ऋषभ जैन ( 58) द्वारा जबलपुर के ठेकेदार चंद्रभान विश्वकर्मा से बिल के भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी और पैसे देने के लिए ठेकेदार को भोपाल बुलाया था।
बता दें कि जिला सिवनी अस्पताल में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य (सिविल और इलेक्ट्रिकल) का ठेका लिया था। करीब 44 लाख के निर्माण कार्य के बदले उन्हें विभाग द्वारा 35 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था, जबकि अंतिम भुगतान के लिए उनसे प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद ठेकेदार को हबीबगंज स्टेशन पर बुलाया जहां ठेकेदार ने उन्हें दो लाख नगद एवं एक लाख के चेक कार में दिए, इसी दौरान वहां मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने इंजीनियर ऋषभ जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved