img-fluid

10 दिन पहले हुई थी सगाई… शहीद पायलट के अंतिम दर्शन करने पहुंची मंगेतर, बोलीं- प्लीज एक बार शक्ल दिखा दो

  • April 04, 2025

    जामनगर। गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश में हरियाणा के लाल की शहादत हुई है। जामनगर में 2 दिन पहले एयरफोर्स के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने से शहीद हुए रेवाड़ी के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का आज सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव भालकी माजरा में अंतिम संस्कार किया गया। उनके चचेरे भाई सुधीर यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।

    अंतिम सफर पर निकले सिद्धार्थ यादव के दर्शन करने के लिए उनकी मंगेतर सानिया भी गांव भालकी माजरा पहुंची। वह बार-बार गुजारिश करती रही कि अंतिम बार उसे सिद्धार्थ का चेहरा दिखा दो। सिद्धार्थ यादव की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में आसपास के गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान भारत माता की जय और सिद्धार्थ यादव अमर रहे, जैसे नारे खूब गूंजे। अपने अंतिम सफर पर निकले सिद्धार्थ यादव की पार्थिव देह को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू छलक उठे।


    बता दें कि सिद्धार्थ यादव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सिद्धार्थ की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी और 31 मार्च को वह अपनी छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर गुजरात पहुंचा था। इसी साल दो नवंबर को उनकी शादी तय हुई थी। परिवार में अभी उनकी शादी की तैयारियां चल ही रही थी कि 2 मार्च को गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स के जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश होने से वह शहीद हो गए। सिद्धार्थ की शहादत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। सिद्धार्थ की शहादत के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

    सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान राजनेताओं के साथ अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ बनवारी लाल ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सिद्धार्थ यादव अहीरवाल की माटी का वीर लाल था। सिद्धार्थ यादव की चार पीढ़ियां देश की सेवा कर रही हैं इसलिए सिद्धार्थ युवाओं की प्रेरणा बनेंगे। वहीं इस दौरान बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, जिला प्रमुख मनोज कुमार यादव, रेवाड़ी के एसडीएम और डीएसपी भी मौजूद रहे।

    Share:

    निगम आयुक्त सहित अधिकारियों के वाहनों के साथ दफ़्तर की हुई कुर्की... सवा दो करोड के बजावरी प्रकरण में कोर्ट आदेश पर हुई कार्यवाही

    Fri Apr 4 , 2025
    राजेश ज्वेल, इंदौर: इंदौर/एडीजे कोर्ट (Indore/ADJ Court) से हुए एक आदेश (Order) के चलते आज नगर निगम मुख्यालय (Municipal Headquarters) में जिला कोर्ट (District Court) से आई पुलिस और वकीलों की टीम ने निगम आयुक्त (Corporation Commissioner)  और अन्य अधिकारियों की गाड़ियों की जब्ती कुर्की कर ली. गौरी शंकर विरुद्ध नगर निगम के उक्त प्रकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved