• img-fluid

    Eng vs WI, 3rd Test : जो रूट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, दिखाई गजब की फुर्ती

  • July 27, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज (Three test match series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन (Edgbaston.) में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेजबान टीम के स्टार प्लेयर जो रूट (Star player Joe Root.) ने प्रेजेंस ऑफ माइंड (Presence of mind) दिखाते हुए एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहले ही दिन 282 रनों पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने भी 38 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लिश टीम अभी भी 244 रन पीछे है।


    जो रूट ने ये शानदार कैच वेस्टइंडीज की पारी के 71वें ओवर में पकड़ा। गस एटकिंसन ने दूसरी गेंद बल्लेबाज गुडाकेश मोती को बाउंसर डाली। मोती इस गेंद को समझ नहीं पाए और ऑक्वर्ड पोजिशन में आ गए। गेंद उनके बैट पर लगकर विकेट कीपर जेमी स्मिथ की ओर गई।

    जेमी के लिए यह कैच कठिन था, मगर उन्होंने भरसक प्रयास किया, हालांकि वो कैच फिर भी पकड़ नहीं पाए। मगर यहां जो रूट ने प्रेजेंस ऑफ माइड दिखाया और जेमी के पीछे जाकर इस कैच को लपका। जो रूट के इस शानदार एफर्ट को देख विकेट कीपर भी हैरान था।

    बात मुकाबले की करें तो, वेस्टइंडीज को 282 के स्कोर पर समेटने में गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स ने अहम भूमिका निभाई। दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: चार और तीन विकेटें चटकाई। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने अर्धशतक जड़ा।

    दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दोनों ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली समेत नाइट वॉचमैन मार्क वुड का विकेट गंवा दिया है। क्रीज पर जो रूट के साथ ओली पोप मौजूद हैं।

    Share:

    जयशंकर ने लाओस के PM सिफांडोन से की मुलाकात, भारतीय नागरिकों की तस्करी के मुद्दे पर की चर्चा

    Sat Jul 27 , 2024
    वियनतियाने। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोन से वियनतियाने में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में साइबर घोटाला केंद्रों के जरिए भारतीय नागरिकों की तस्करी का मुद्दा उठाया तथा रक्षा एवं ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विकास साझेदारी और सहयोग पर चर्चा की। बता दें, फिलहाल जयशंकर दक्षिण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved