• img-fluid

    ENG vs SL, 1st Test: श्रीलंकाई टीम 236 रन पर सिमटी, शोएब बशीर-क्रिस वोक्स ने झटके 3-3 विकेट

  • August 22, 2024

    नई दिल्ली। इंग्लैंड और श्रीलंका (England and Sri Lanka) के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज (Three test match series) का पहला मुकाबला मैनेटेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान (Manchester’s Old Trafford ground) पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) अपनी पहली पारी में 236 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम को सस्ते में समेटने का काम शोएब बशीर (Shoaib Bashir) और क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने किया जिन्हें 3-3 सफलताएं मिली। दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड को 4 ही ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इस दौरान बेन डकेट और डैनियल लॉरेंस ने टीम को तूफानी शुरुआत देते हुए 22 रन जोड़े। दूसरे दिन इंग्लैंड की नजरें श्रीलंका पर लीड हासिल करने पर होगी।


    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 6 के स्कोर पर टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का (4) और करुणारत्ने (2) समेत अनुभवी एंजलो मैथ्यूज का विकेट खो दिया था। इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा (74) और डेब्यूटेंट मिलन रथनायके (72) के अर्धशतकों की मदद से टीम 200 के पार पहुंचने में कामयाब रही। अगर ये दो बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिकते तो टीम 150 से पहले ढेर हो जाती।

    इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा ओवर इस दौरान शोएब बशीर ने किए। दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 23 ओवर में 55 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए, जिसमें 4 ओवर मेडन थे। इसके अलावा वॉक्स ने 11 ओवर में 32 रन खर्च कर इतने ही विकेट चटकाए। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड का स्कोर 4 ओवर के बाद 22 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के है। बेन डकेट 13 तो डैनियल लॉरेंस 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

    Share:

    Bihar: पटना के पुराईबागी गांव में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

    Thu Aug 22 , 2024
    पटना। बिहार (Bihar) के पटना जिले (Patna district) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बाढ़ थाना क्षेत्र (police station area) के अंतर्गत पुराईबागी गांव (Puraibagi village) में बुधवार की दोपहर नवनिर्मित शौचालय की टंकी में शटरिंग खोलने के दौरान एक-एक कर चार मजदूरों (Four labourers) की दम घुटने से मौत हो गई। इस टंकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved