ओवल। केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 118 पर ही सिमट गई है। मेहमान टीम से मार्को जेन्सेन (marco jensen) ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट (5/49) हासिल किए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने चार विकेट अपने नाम किए।
टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते सम्भव नहीं हो पाया जबकि दूसरा दिन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में तीसरे दिन खेल की शुरुआत हुई, जिसमें प्रोटियाज बल्लेबाजों ने निराश किया। उन्होंने सात के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इंग्लैंड की घातक तेज गेंदबाजी के सामने तीसरे दिन के लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष और मध्यक्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मार्को जेन्सेन ने जुझारू बल्लेबाजी की। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। उनकी बदौलत प्रोटियाज टीम 100 का स्कोर पार करने में सफल रही। हालांकि, इंग्लिश गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के बीच मेहमान टीम सिर्फ दूसरे सत्र में ही सिमट गई। निचले क्रम में केशव महाराज ने 18 रनों का योगदान दिया।
तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने टेस्ट करियर का तीसरा फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उन्होंने सबसे पहले पारी की शुरुआत करने आए डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने कीगन पीटरसन का विकेट लेकर के विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी। इसके बाद भी उनका कहर जारी रहा और उन्होंने अपने 14 ओवरों में 49 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 41 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved