• img-fluid

    Eng vs Pak : इंग्लैंड ने छठे T-20 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, सीरीज में की बराबरी

  • October 01, 2022

    लाहौरः इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने लाहौर में खेले गए छठे टी-20 मुकाबले (6th T20I match) में पाकिस्तान (Pakistan) को आठ विकेट से हराते (beat eight wickets) हुए सीरीज में 3-3 से बराबरी (3-3 draw series) हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (87*) की बदौलत 169/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने फिलिप साल्ट (88*) की बदौलत 14.3 ओवरों में ही मैच जीत लिया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने नौवें ओवर तक 62 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम (87*) ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और इफ्तिखार अहमद (31) ने उनका अच्छा साथ दिया। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने धुंआधार शुरुआथ की और 10 ओवर में ही 129 रन बना दिए थे। साल्ट (41 गेंद 88*) ने अदभुत बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जिताया।


    15 रनों पर ही दो विकेट गंवाने के बावजूद बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा और शानदार पारी खेली। बाबर ने 59 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए। वह विराट कोहली (81 पारी) के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं।

    फिलिप साल्ट ने पहली गेंद से ही आक्रमण शुरु कर दिया था और देखते ही देखते 19 मैचों में उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। यह इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक हो गया है। साल्ट का यह इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर भी है।

    150 से अधिक रनों का पीछा करते हुए टेस्ट खेलने वाले देशों में इंग्लैंड ने सबसे अधिक गेंद शेष रहते जीत हासिल की है। 33 गेंदें शेष रहते जीतने वाली इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के 30 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इंग्लैंड ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे। यह उनके द्वारा इस फॉर्मेट में पावरप्ले में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में पावरप्ले में 89/3 का स्कोर बनाया था।

    Share:

    Road Safety World Series: वेस्टइंडीज को हराकर श्रीलंका फाइनल में, भारत से होगा मुकाबला

    Sat Oct 1 , 2022
    रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के दूसरे सेमीफाइनल (second semi-final) में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) को 14 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 172/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसमें इशान जयरत्ने (31) ने सबसे अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved