केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) ने बुधवार रात केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval) में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) को 181 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। कीवियों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 48.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 368 रन बनाए। टीम की ओर से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) (182) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड टीम 39 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 187 रन ही बना सकी और मैच हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। 18 के स्कोर पर विल यंग (12) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। 37 के स्कोर तक आते-आते डेवोन कॉनवे (9), हेनरी निकोल्स (4) और टॉम लैथम (3) भी चलते बने। सबसे बड़ी साझेदारी (57) 7वें विकेट के लिए काइल जैमीसन (14) और ग्लेन फिलिप्स के बीच हुई। फिलिप्स ने 76 गेंदों में 72 रन बनाते हुए संघर्ष किया लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
स्टोक्स ने इस मैच के दौरान ही वनडे क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। वह इंग्लैंड की ओर से इस प्रारूप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 19वें बल्लेबाज बने। 93वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। मलान दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 4 रन से अपने वनडे करियर का 5वां शतक जमाने से चूके गए। उन्होंने 101.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 96 रन बनाए। उन्होंने पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया।
स्टोक्स ने इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जेसन रॉय (180) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 146.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 182 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 9 छक्के जमाए। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक रहा। वह इस फॉर्मेट में अब तक 22 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस गेंदबाज ने 5.60 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9.1 ओवर के स्पैल में 51 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को चलता किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved