img-fluid

Eng vs Ind: टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कप्तान रोहित शर्मा की वापसी

July 01, 2022

नई दिल्ली। इंग्लैंड (against England) के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज (T20 and ODI series) के लिए भारतीय टीम घोषित (Indian team announced) हो गई है। टी-20 सीरीज के लिए दो टीमों की घोषणा की गई है। पहले टी-20 के लिए अलग और आखिरी दो टी-20 के लिए अलग टीम घोषित हुई है। इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम भी घोषित हो गई है। सभी छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा कप्तान के रूप में लौट आए हैं।


पहले टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए सैमसन, गायकवाड़, वेंकटेश, अर्शदीप और त्रिपाठी को हटाकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई गई है।

शिखर धवन ने वनडे टीम में अपनी जगह बचा ली है और केएल राहुल के चोटिल होने के बावजूद गायकवाड़ को वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है। जुलाई 2021 में आखिरी वनडे खेलने वाले हार्दिक ने की भी वापसी हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में आराम दिए गए शमी, बुमराह और जडेजा के साथ ही अक्षर ने भी वापसी कर ली है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

आज से शुरु होगा पांचवां टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट की शुरुआत 01 जुलाई (शुक्रवार) से हो रही है और जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। दरअसर रोहित कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और वे सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगे। हालांकि, नई इंग्लिश टीम मैनेजमेंट के सामने उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी की अरब यात्रा का संदेश

Fri Jul 1 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री कुछ दिन पहले एक विवादित बयान पर करीब एक दर्जन इस्लामी देशों ने आपत्ति दर्ज की थी। लेकिन भारत सरकार के जवाब पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया। इसके बाद उन देशों ने अपने यहां प्रदर्शन करने वालों पर कठोरता से नकेल कसी। कुवैत सहित कई मुल्कों ने उपद्रव करने वाले विदेशियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved