• img-fluid

    जिले के 4 और थानों में स्थापित हुआ ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क, 11 थानों पर पूर्व से ही है संचालित

  • September 27, 2022

    • 2021 से मप्र के समस्त जिलों के विभिन्न थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई

    गुना। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महिलाओं सुरक्षा एवं जिनकी शिकायत पर त्वरित सुनवाई व निवारण हेतु तथा महिलाओं को सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गत् वर्ष 2021 से मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के विभिन्न थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इसके तहत गत् वर्ष गुना जिले के 11 थानों कोतवाली, केंट, राघौगढ़, चांचौड़ा, आरोन, धरनावदा, कुम्भराज, मधुसूदनगढ़, म्याना, फतेहगढ़ एवं बमौरी को चयनित कर जिनमें ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये गये थे और इन सभी 11 थानों गत् वर्ष से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क संचालित हैं एवं इस वर्ष ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के लिये जिले के 04 और थाना विजयपुर, जामनेर, बजरंगढ एवं मृगवास का चयन कर जिनमें आज से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापित किये गये हैं । जिसके लिये पृथक से एक कक्ष एवं आवश्यक दस्ताबेज व संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं । चयनित किये गये इन सभी थानों में पृथक से महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिससे कि एक महिला की पीड़ा को एक महिला अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सुना और समझा जाकर उसकी शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके ।


    आज ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के संचालन हेतु इस वर्ष गना जिले से चयनित चार थाना विजयपुर, जामनेर, बजरंगढ एवं मृगवास पर आज से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं । जिनमें बजरंगढ थाने पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र गौतम, बजरंगढ थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामशर्मा एवं बजरंगढ थाना स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है ।
    तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा एसडीओपी राघौगढ जी.डी. शर्मा, विजयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश गुप्ता एवं विजयपुर थाना स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विजयपुर थाने पर ऊर्जा हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया किया गया है तथा एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत द्वारा थाना जामनेर पर जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खांन तथा थाना मृगवास पर मृगवास थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र चौहान सहित थानों के स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है।

    Share:

    मां के दरबार में एसपी-कलेक्टर ने लगाई हाजिरी

    Tue Sep 27 , 2022
    पूजा-अर्चना कर किया व्यवस्थाओं का अवलोकन, शारदीय नवरात्रि का उल्लास सिरोंज। माँ महामाई कर दरबार मे सोमवार से प्रारंभ हुए शारदीय नवरात्रि का उल्लास दिखाई दिया। नगगर की आराध्या देवी माँ महामाई के दर्शनों के लिए सवेरे से ही श्रद्धालुओ का पहुँचना प्रारम्भ हो गया था। नवरात्रि के प्रथम दिन प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved