भोपाल। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और पेट्रोल एवं डीजल पर होने वाले व्यय को नियंत्रित करने के लिये ई-व्हीकल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। निगम के मुख्य अभियंता भुवनेश कुमार पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल के रोड-शो का आयोजन किया गया। ई-व्हीकल्स रोड-शो का उद्देश्य प्रदेश शासन द्वारा प्रारम्भ किए गए ऊर्जा साक्षरता अभियान में प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा-संरक्षण प्रबंधन एवं इसके सदुपयोग के बारे में जागरूक करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved