• img-fluid

    कीव की तरफ बढ़ रहीं दुश्‍मन की सेनाएं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नया वीडियो

  • March 07, 2022


    कीव: रूस (Russia) ने कीव (Kyiv) के पास के गांवों और कस्बों में बड़ी संख्या में सैनिकों की तादाद बढ़ा दी है. इस बीच अगले कुछ दिनों में मास्को की सेना का राजधानी कीव पर कब्जा होने का दावा किया जा रहा है. ये दावा यूक्रेन के एक टॉप ऑफिसर ने किया है.

    उक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया, यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार वादिम डेनिसेंको ने रविवार रात सरकारी यूक्रेनी टीवी से बात करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में एक महत्वपूर्ण लड़ाई होने की उम्मीद है.

    कीव की सरहद पर रूसी टैंक
    इस बीच रूस के रक्षा विभाग ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें बड़ी तादाद में मॉस्को के टैंक अब कीव की ओर तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं. वहीं यूक्रेन के अधिकारी ने कहा, ‘रूसी (सैन्य) उपकरण और रूसी सैनिकों की एक बड़ी संख्या कीव में इकठ्ठी हो रही है. हम समझते हैं कि कीव के लिए लड़ाई एक महत्वपूर्ण लड़ाई है जो आने वाले दिनों में लड़ी जाएगी.’ रविवार को डेनिसेंको की टिप्पणी तब आई जब रूस ने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को जारी रखा है, जिसमें प्रमुख शहरों सहित देशभर में लगातार गोलाबारी और हमले जारी हैं.


    लगातार बदल रही रणनीति
    बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले दिन में कीव से लगभग 26 किलोमीटर दूर इरपिन शहर से एक निकासी मार्ग पर मोर्टार दागे जाने से एक मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं उक्रेइंस्का की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर, खारकीव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए, जबकि रूसी हवाई हमलों में एक आवासीय इमारत पर हमला हुआ.

    मजबूत हो रही रूस की पकड़
    मेयर इहोर तेरखोव ने कहा कि रूसी हेलीकॉप्टर खारकीव के ऊपर मंडरा रहे हैं. राष्ट्र के नाम अपने रात के संबोधन में राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना सभी सैनिक का पीछा करेगी जो कीव के क्षेत्र में युद्ध कर रहा है.

    जेलेंस्की ने पश्चिमी नेताओं से मास्को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्हें बताया कि आक्रामक पश्चिम के लिए एक स्पष्ट संकेत है कि रूस के खिलाफ प्रतिबंध पर्याप्त नहीं हैं.

    Share:

    WhatsApp के नए फीचर ने यूजर्स को किया खुश, बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज

    Mon Mar 7 , 2022
    नई दिल्ली: सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स की बात करें तो शायद पहले कुछ नामों में वॉट्सएप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) का नाम जरूर लिया जाएगा. वॉट्सएप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे तमाम कामों के लिए ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं. ये ऐप समय-समय पर नये अपडेट्स जारी करता रहता है जिनके जरिए यूजर्स को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved