img-fluid

प्रोफाइल में END लिखकर जिंदगी को किया खत्म

November 03, 2022

इंदौर। वॉट्सऐप प्रोफाइल में एंड लिखकर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसे क्या तकलीफ थी, क्यों उसने यह कदम उठाया यह रहस्य बना हुआ है।

एरोड्रम थाना क्षेत्र (aerodrome police station area) के 60 फीट रोड अखंड नगर के रहने वाले 22 वर्षीय लखन पिता सुरेश को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लखन रेडीमेड कपड़े का काम करता था। उसकी 6 माह पहले ही राजस्थान के कोटा की रहने वाली एक युवती से शादी हुई थी। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। लखन ने जहरीला पदार्थ खा लिया तो परिजन और पड़ोसी उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से करीब 7 घंटे पहले उसने वॉट्सऐप प्रोफाइल में (ईएनडी) लिखा था। संभवत: दिनभर से उसके दिमाग में आत्महत्या करने की बात चल रही होगी। पुलिस कर्ज, प्रताडऩा या फिर पारिवारिक विवाद का पता लगा रही है।


11 वीं की छात्रा ने भी आत्महत्या की…

गांधी नगर में रहने वाली 11वीं की एक छात्रा ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 16 साल की भूमि सुनहरे को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। भूमि एयरपोर्ट रोड पर प्रतिभा स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। उसने करीब 3 दिन पहले जहर खाया था, जिसके बाद से ही उसका इलाज जारी था। भूमि ने यह कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो पाया है। वह करीब डेढ़ माह से स्कूल नहीं जा रही थी। उधर गांधीनगर क्षेत्र के रहने वाले अमन पिता संतोष कसारकर निवासी गोमटगिरी नया बसेरा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को कहना है कि उसकी सास पत्नी को बिना बताए मायके ले गई थी। अमन नगर निगम में पदस्थ था, जैसे ही वह घर लौटा तो उसने सास को फोन लगाया। इस दौरान सास ने उसे अपशब्द कहे, बाद में उसने फांसी लगा ली।

Share:

एमआर-9 में बाधक 27 मकानों को हटाएंगे, चौराहा होगा विकसित

Thu Nov 3 , 2022
योजना 134 में 38 फ्लैटों के ओल्ड एज होम का निर्माण भी शुरू, महालक्ष्मी रोड में बाधक बिजली के खम्भे हटवाने में ढीलपोल भी उजागर इंदौर। अधूरे एमआर-9 (MR-9) को पूरा करने की मशक्कत लम्बे समय से चल रही है, मगर आरई-2 के अलाइनमेंट के कारण अब इसका निर्माण जरूरी हो गया है। रोबोट चौराहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved